कतर्निया घाट वन रेंज के ग्राम पंचायत बड़खड़िया के आनंद नगर में तेंदुए ने दहशत फैला दी बीते गुरुवार को गन्ने के खेत से निकलकर हौसला के पुत्र वीर बहादुर सिंह की बकरियों पर हमला किया चार बकरियों को शिकार बनाया एक बकरी को दबोच कर गाने के खेत में घुस गया तीन बकरियां के शव बरामद किया घटना के समय गांव के लोग एकत्रित हुए हांका लगाया जिसमें तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया।