हल्द्वानी के कैंप ऑफिस में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मंडल में हो रही बारिश को लेकर दी पूरी जानकारी।उन्होंने मंडल के अंदर हो रही बारिश को लेकर जानकारी देते हुए बताया फिलहाल पूरे मंडल में 58 सड़के बंद है,गौला और शारदा बैराज का जल स्तर बड़ा हुआ है, नैनीताल और भीमताल मार्ग पर मलबा आया है जिसे हटाया जा रहा वहीं चोरगलिया रोड को यातायात के लिए बंद किया गया है।