गंगोत्री राजमार्ग धरासू के समीप भूस्खलन जोन पर बीआरओ ने मलबे हटाने का कार्य किया गया। इसलिए वहां पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रही। वहीं यातायात पुलिस की ओर से वहां पर ट्रैफिक के नियंत्रण के लिए सभी वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से ऋषिकेश और देहरादून की ओर भेजा गया। धरासू के समीप लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण स्थानीय लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है।