कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने आज अपने भ्रमण के दौरान बालक आश्रम दुगली एवं सिंगपुर छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को आश्रम शाला में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली तथा बच्चों से संवाद कर उनकी शिक्षा, खेलकूद, भोजन व्यवस्था और अन्य मूलभूत सुविधाओं की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की।