मारवाड़ पंचायत समिति के प्रधान मंगलाराम देवासी सड़क हादसे में घायल हो गए, पाली से मारवाड़ आ रहे प्रधान का वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग जाड़न के निकट एक ट्रक से टकरा गया, हादसे में प्रधान गंभीर घायल हो गए साथ ही उनके परिवार के सदस्य में घायल हो गए, तत्काल प्रभाव से प्रधान को पाली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया सूचना से मारवाड़ विधायक भी घटना स्थल पहुचे।