सितंबर । जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिले मे धान उपार्जन के लिए 13910 किसानों ने पंजीयन कराया है। उन्होने बताया कि मानपुर के 8271 किसान, चंदिया के 2122 किसान, बिलासपुर के 1551 किसान, बांधवगढ के 568 किसान, करकेली के 526 किसान, पाली के 466 किसान, नौरोजाबाद के 406 किसानों अपना पंजीयन कराया है।