बलरामपुर में दोपहिया वाहन चालकों में हेलमेट के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। शासन के निर्देश पर 1 से 30 सितंबर 2025 तक चलने वाले इस अभियान के तहत बुधवार को जिलाधिकारी के निर्देशन में कार्यवाही की गई। जिओ पेट्रोल पंप कटरा चौराहा उतरौला रोड और गोल्ड ट्रांसपोर्ट कंपनी कटिया चौराहा गोंडा रोड स्थित पेट्रोल पंपों पर अभियान चलाया गया।