सांकरा क्षेत्र के दर्जनभर बाढ़ से प्रभावित ग्रामों का राजू भैया ने किया दौरा बता दे कि जनपद अलीगढ़ के तहसील अतरौली के सकरा क्षेत्र के दर्जन भर गांव गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद बाढ़ प्रभावित है एटा से पूर्व सांसद राजवीर सिंह राजू भैया के द्वारा सकरा क्षेत्र के गांव कीर्तोली चांदपुर कल खेतौली नगला आलिया सहित दर्जनों गांव में पहुंचकर दौरा किया गया