पडोसी देश नेपाल मे राजनीतिक अस्थिरता का आज गुरूवार क़ो चौथा दिन है वही सुपौल जिले के भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के भीमनगर मे लगातार दूसरे दिन बोर्डर बन्द रहा. गुरूवार की सुबह करीब 11 बजे इंडो नेपाल बोर्डर पर दोनों ही ओर अपने देश वापसी के लिउए लोगों की भीड़ रही. जहाँ एक ओर नेपाल के काठमांडू जा रहें भारतीय बाबा व साधू जो पिछले चार दिनों से फंसे थे नेपाल मे थोड़