खरीफ सीजन के कृषि कार्य के दौरान किसानों में रासायनिक खाद की मांग जोरों पर है। लेकिन पन्ना जिले में सहकारी समितियों में व्याप्त धांधली और विभाग पर लापरवाही के आरोपों के साथ लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी क्रम में आज बुधवार दोपहर करीब 3 बजे शाहनगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसील कार्यालय में सौंपा गया है।