भांडेर नगर में स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमाओं कोशुक्रवार शाम 06 बजे तक पहूज नदी में विसर्जन किया गया। विसर्जन से पूर्व श्रद्धालुओं के द्वारा विसर्जन जुलूस निकाला गया। जुलूस में भूत, बैताल, बाबा भोला, नंदी आदि की शक्ल में बनाकर भगवान गणेश की प्रतिमा के साथ नगर में भ्रमण कराया गया। इसके बाद भांडेर की पहूज नदी में ले जाकर विधि विधान के साथ आरती की गई।