SP अरुण कुमार सिंह द्वारा CO नगर अरविन्द्र वर्मा की उपस्थिति में जनपद में हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए,मंगलवार-बुधवार मध्यरात्रि12 बजे से लगाकर तड़के सुबह 4 बजे,कोतवाली कर्वी क्षेत्र के कालूपुर,कोल गदहिया,ब्यूर, बघौरा एवं थाना क्षेत्र बहिलपुरवा के ऐचवारा गांव का भ्रमण कर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की।