भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव लाडपुर में गैर परंपरागत जुलूस को लेकर विवाद के हालात पैदा हो गए। गांव में तनाव की स्थिति बनते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया और मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि गांव के कुछ लोगों ने बिना अनुमति के अलग तरह से जुलूस निकालने की तैयारी की थी, जिस पर दूसरे पक्ष ने आपत्ति जताई।