छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के कल्याणपुर का रहने वाला एक युवक रसूलपुर गांव में एक बिजली के टावर पर चढ़कर उसने हाई वोल्टेज ड्रामा किया। साली से शादी करने को लेकर जिद पर आना गुरुवार की सुबह 9:00 से लेकर 3:00 बजे तक टावर पर चढ़कर करता रहा हाई वोल्टेज ड्रामा। साली के आश्वासन पर युवक टावर से उतरा कराया गया भर्ती उपचार जारी।