रिंगनोद पुलिस चौकी में पदस्थ आरक्षक अशोक मौर्य के खिलाफ लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में केस दर्ज किया है। आरोप है कि आरक्षक ने एक ग्रामीण से 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी और न देने पर उसकी बाइक और मोबाइल जब्त कर लिए। शिकायत के बाद कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त टीम ने ट्रैप डालने की कोशिश की, लेकिन आरक्षक मौके से फरार हो गया।