बागेश्वर के बैशानी में आपदा आने से बैशानी का राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पूरा मलवा घुस गया है। मिली जानकारी के अनुसार खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूल का मौका मुआवना किया उन्होंने बताया कि जब तक स्कूल के पीछे सुरक्षा दीवार और मलवा साफ नहीं किया जाता है, तब तक बच्चों का अवकाश किया गया है।