कैचमेंट एरिए में हो रही बारिश के चलते इटारसी के तवानगर स्थित तवा बांध का जलस्तर 1165.48 फिट जलभराभ क्षमता के करीब पहुंच गया। डैम प्रबंधन ने सोमवार दोपहर करीब 1 बजे बांध के तीन गेट 2-2 फीट तक खोल दिए। जिससे बांध से 3,673 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। इस सीजन में तीसरी बार गेट खोले गए। इसके चलते निचले इलाकों के ग्रामीण क्षेत्र में अलर्ट किया गया।