श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के हाइवे पर झंझेऊ से सेरूणा की ओर कुछ दूरी पर एक बोलेरो व सफारी में टक्कर हो गई है। बोलेरो श्रीडूंगरगढ़ से सेरूणा की ओर जा रही थी। बोलेरो गाड़ी सफारी गाड़ी के साइड से जा टकराई जिससे बोलेरो चालक गंभीर घायल हो गया है। बोलेरो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। सेरूणा पुलिस के हैड कांस्टेबल महेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंच व 108 एंबुलेंस सेर