रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रविवार को पिलानी पहुंचे और जनसभा को संबोधित कर कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और करप्शन का रिश्ता है 'एक दूजे के लिए'। राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार जब भी रही है, कोई न कोई घोटाला जरूर हुआ। यहां तक कि उनके मंत्रियों को भी जेल जाना पड़ा।