सतना के सर्किट हाउस चौराहे मे सवारी उतारने के दौरान बस ने बाइक को ठोकर मार दी । बाइक क्षतिग्रस्त होने से गुस्साए बाइक सवार 3 युवकों ने बीच चौराहा बस से कंडक्टर को उतरकर चप्पलों से घुनाई कर दी और फरार हो गए । अज्ञात बाइक सवारो के अंजाम दी गई घटना का वीडियो मंगलवार की सुबह 11 बजे सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है ।