जिला मुख्यालय के एनएच 80 मुख्य सड़क की स्थिति इन दिनों काफी जर्जर हो गई है जहां शहर के मदनशाही सतपुलवा से लेकर सकरीगली तक की एनएच 80 सड़क पूरी तरह से खराब हो गई है जिसके कारण इस सड़क होकर यात्रा करने वाले यात्री जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर हैं। जहां शनिवार दोपहर 1 बजे कई छोटी बड़ी वाहनें इस जर्जर सड़क में फंसकर काफी देर तक बाधित रहा।