गुना में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में बेहद तेज आवाज में डीजे बजने से सराफा बाजार निवासी अनुराग जैन की दुकान और मकान की पीओपी की छत व दीवार गिर गई। मॉडिफाई ट्रैक्टर पर बड़ी तलवार लटका कर स्टंट किया गया। 6 सितंबर को ASP मानसिंह ठाकुर ने बताया, नियमों का उल्लंघन है। तेज ध्वनि और स्टंट बाजी पर अज्ञात लोगों पर कोतवाली में मामले दर्ज हुए है। जांच पड़ताल जारी है।