घुमारवीं के घुमाणी में हाइवे किनारे स्थित हनुमान मंदिर के पास लगे ट्रांसफार्मर पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। यहां हर रोज सैकड़ों भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं, लेकिन ट्रांसफार्मर के पास नंगी तारें खुले में लटक रही हैं, जो किसी भी अनहोनी का कारण बन सकती हैं। मौके पर न तो कोई बाड़बंदी की गई है और न ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं।