मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मध्यप्रदेश में महिलाओं के सबसे ज्यादा शराब पीने को लेकर बयान दिया हैं।वही बुधवार रात 9 बजे इस बयान की नगर परिषद पानखेड़ी कालापीपल की भाजपा पार्षद अनिता राजपूत ने कहा कि कांग्रेस माता बहनों पर इस तरह के अनर्गल बयान न दें क्योंकि माता बहने ही शक्ति स्वरूपा सरस्वती दुर्गा एवं मां काली का रूप होती है।