दावथ थाना क्षेत्र के इटवा गांव के एक घर से लाखों रुपए के आभूषण एवं अन्य सामग्री चुरा ले भागे चोर। मंगलवार को 05 बजे स्थानीय निवासी श्याम सिंह ने बताया कि इटवा गांव निवासी एवं कोआथ प्लस टू उच्च विद्यालय के पूर्व एचएम मनोरंजन राय बीते 01 जून को घर में ताला बंद कर अपने इंजीनियर पुत्र के पास अपनी पत्नी के साथ यूएस गए हुए थे ,जबकि उनके अन्य दो पुत्र भी अन्य शहरों