सोमवार शाम करीब 4 बजे खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापेमारी कर रस और रंगीन चूर्ण के नमूने जांच के लिए भेजे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी जावेद अख्तर ने मोहनगंज में एक दुकान से रस तथा फुरसतगंज निवासी की गाड़ी से रंगीन चूर्ण का नमूना लिया। कार्रवाई से बाजार में हड़कंप मच गया और कई दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दीं।