ललितपुर निवासी महिला राजस्व विभाग एवं पुलिस पर जमीनी विवाद के मामले में न्याय न देने का आरोप लगाते हुए पाली तहसील परिसर में स्थित पानी की टंकी पर आत्महत्या के उद्देश्य चढ़ गई। जहां सूचना पाली थाना पुलिस में तैनात कांस्टेबल ऋषभ कुमार एवं उपनिरीक्षक सुबोध कुमार ने पानी की टंकी पर चढ़कर किसी तरह महिला की जान को बचाया। साथ ही उसे न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।