मानिकपुर के तहसील सभागार में शनिवार सुबह 10से दोपहर 2 बजे तक संपूर्ण समाधान का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे,यह संपूर्ण समाधान दिवस 2बजे तक चला,संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर दूरदराज से तहसील सभागार पहुचे लगभग 29 फरियादियो नेSDM जसीम अहमद व COमउ फहीद अली को अपना प्रार्थना पत्र सौपा, दो प्रार्थना पत्र का निस्तारण मौके पर हुआ है।