कोचाधामन थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 2850.480 लीटर विदेशी शराब जब्त की है। यह शराब पश्चिम बंगाल से बिहार लाई जा रही थी। पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर थाना अध्यक्ष रंजय कुमार सिंह के अगुवाई मे मस्तान चौक के पास यह कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस ने एक ट्रक को भी जब्त किया है जबकि तस्कर फरार हो गया।