ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा द्वारा आयोजित नशा मुक्ति जागरूकता अभियान ने क्षेत्र के ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए उन्हें स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित किया। ग्राम अशोकपुर, सोनई, विशुनपुरा, रिछपुरा, कुम्हरपुर, वसंतपुर, गंगापुर, देवी नगर और गोकुलपुर मे आयोजित इन कार्यक्रमों में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।