आज शनिवार को समय 2 बजे झला निवासी विनोद कुमार पुत्र अयोध्या प्रसाद ने थाना समाधान दिवस टहरौली किला में उपजिलाधिकारी गौरव आर्य को शिकायती पत्र देकर कहा कि भूमि नम्बर 146 ग्राम सभा की जमीन पर पहले कब्जा किया गया | उसे बेचकर उस पर अवैध निर्माण करा दिया गया | कब्जा धारी व्यक्ति दबंग किस्म का होने से उसकी शिकायत करने की कोई जरूरत नहीं करता है |