अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में इस वर्ष 20 अक्टूबर को भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा। दीपोत्सव और कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। मंगलवार को जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक अहम बैठक हुई, जिसमें अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या विकास प्राधिकरण, नगर निगम और अयोध्या तीर्थ विकास परिषद के अधिकारी शामिल रहे।