गाजीपुर खाद की किल्लत को लेकर कृषि अधिकारी उमेश कुमार ने किसानों से अपील की है कि रवि की फसलों के लिए अभी से स्टॉक न करें, जितनी जरूरत है उतनी ही ले।उन्होंने कहा कि हमारे पास यूरिया की निरंतर सप्लाई है और प्रचुर मात्रा में खाद उपलब्ध है,अभी तक कुल 30486 मीट्रिक टन का वितरण हो चुका है और लगातार रैक आ रहा है।उन्होंने कहा कि खाद ब्लेक की शिकायतों पर कार्रवाई।