गुरुवार को 3 बजे मिली जानकारी के अनुसार विधायक ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र संजय रत्न ने जानकारी दी है कि आपदा की इस कठिन घड़ी में समस्त विभागों के अधिकारियो को राहत कार्यों के तेजी लाने के निर्देश दिए है कार्य जारी है । उन्होंने कहा बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है बारिश हटते ही राहत कार्यों में ओर जाएदा यूद्ध स्तर पर कार्यों को अंजाम दिया जायेगा ।