असरगंज प्रखंड के रजौन बाँध पर झोपड़ी बनाकर रह रही एक महादलित परिवार के चार बेटियां बीमार हो गई इसमें 13 वर्ष से रूची कुमारी की मौत बुधवार की रात 10 pm विषाक्त भोजन खाने से हो गई। मालूम हो विकास चौधरी बेटियों को मेला में चार्ट खाने के बाद उल्टी एवं दस्त होने लगा। स्थानीय मेडिकल स्टोर से दवा दिया गया। लेकिन कोई सुधार नहीं हुई इसके बाद 13 वर्षीय पुत्री रूचि