चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने रविवार दोपहर 12 बजे अंब में पात्र परिवारों को ₹4.06 लाख की राहत राशि के चेक वितरित किए। बबलू ने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन की हर समस्या और आवश्यकताओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है तथा पात्र परिवारों को समय -समय पर राहत राशि उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने ग्राम पंचायत बधमाणा में रास्ते के निर्माण के लिए ₹3.75 लाख दिए।