कोरिया जिले के बैकुंठपुर ओदगी नाका तलवापारा वार्ड नंबर 2 में 22 वर्ष की युक्ति संदीप हालत में मृत पाई गई परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है सुबह पति और ससुरालजन को विदा करने के बाद घर पर अकेली मिली अमृत कमरे की दीवारों पर खून के निशान और चेहरे पर गहरी चोट और आंखों से निकला खून।