विधान परिषद की याचिका समिति का सभापति बनाए जाने के बाद कछौना आये एमलसी अशोक अग्रवाल का जोरदार स्वागत किया गया।नगर अध्यक्ष, विभिन्न जनप्रतिनिधियों व व्यापारियों ने उ का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा सभी के प्यार व स्नेह से गदगद हूं। कछौना हमारी जन्म व कर्म भूमि है।सभापति बनने से कछौना क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी।