ठाकुरगंज प्रखंड के पौआखाली थाना के पुलिस के द्वारा मोबाइल फोन चोरी के आरोपी सद्दाम आलम उम्र-26 वर्ष पिता अजलू रहमान साकिन जड़झुल्ला वार्ड संख्या नौ थाना गंधर्वडांगा जिला किशनगंज को गिरफ्तार किया है।वही इस मामल में पौआखाली थानाध्यक्ष अंकित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को शाम के लगभग 5 बजे गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।