गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के आगरा मुरादाबाद नेशनल हाईवे पर कस्बा गुन्नौर के समीप शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि करीब 1 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। इस हादसे में जनपद अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र के मोहल्ला चंदनिया निवासी आकाश यादव पुत्र राजबहादुर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया।