ज़िला किन्नौर के लिप्पा नाले मे हालही मे बाढ़ आने के कारण नाले का एक हिस्सा झील मे तब्दील हुआ है।क्योंकि नाले मे बाढ़ के कारण नाले मे मलवा व बड़े बड़े चट्टान फंस गए है।जिसकी तस्वीरें सोमवार दोपहर 3:20 बजे के आसपास सामने आई है। हालांकि इस बाढ़ के दौरान किसी के जान की हानि नहीं हुई लेकिन सेब के कुछ बगीचे व नाले के आसपास भूमि कटाव व कई मकानो खतरे की जद मे आये है।