झुंझुनू जिले के खानपुर गांव में बेटी को ससुराल छोड़ने गए पीहर पक्ष पर रविवार शाम 4: के आसपास ससुराल पक्ष ने अचानक से हमला बोल दिया जिससे पीहर पक्ष के करीब 7 लोगों को गंभीर चोट आई तो वही साथ गए दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए पुलिस कर्मियों को सिंघाना अस्पताल में उपचार दिया गया तो वही सात गंभीर घायलों को झुंझुनू बीड़ीके अस्पताल लाया गया है जहां उनका इलाज जारी हे