अरथूना क्षेत्र के पोरडा बस स्टेशन पर बिजली का तार गिरने से एक युवक झूलझने का मामला सामने आया है। सोमवार सुबह 11:00 मिली जानकारी के अनुसार पिता के अंतिम संस्कार का सामान लेने जा रहे बेटे पर बिजली का तार गीर गया। अरथूना निवासी शब्बीर की आज सुबह हार्ट अटेक से मौत हुई थी पिता के अंतिम संस्कार का सामान लेने जा रहे बेटे नाशीर पर 11 केवीं का तार गीर गया।