फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष के डांडीहार गांव में खेत में धान की फसल कटते समय 7 फीट का अजगर निकलने से खेत में भगदड़ मच गई। मौके पर पहुंचे स्नेक एक्सपर्ट ने तत्काल रेस्क्यू कर उसे पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि आज सुबह लोग खेत में धान काट रहे थे तभी अजगर किसान के ऊपर जैसे ही झपट्टा मारा तो किसान जन बचाकर भागा। खेत में अन्य लोग धान को काट हो रहे थे कि तभी अजग