शनिवार शाम 5 बजे तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश संध्या मनोज श्रीवास्तव की न्यायालय ने बांदरी में धन प्रसाद तिवारी की हत्या के मामले में आरोपी 2भाइयों डल्लू उर्फ़ मनमोहन तिवारी और उसके भाई शम्भू उर्फ़ महेश को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है, दरअसल मृतक के घर का पानी आरोपियों के घर के सामने से निकल रहा था जिसको लेकर 22.11.22 को की थी पिटाई इलाज के दौरान हुई थी मौत