कुल्लू के इनर अखाड़ा बाजार में सर्च अभियान के दौरान तीन लोगों के शव क्षत विक्षत बरामद किए हैं। हालांकि, मलबे में दबी सुमन शर्मा का पूरा शव बरामद कर लिया गया है। जबकि साजिद अहमद वानी कश्मीर का एक हाथ का हिस्सा गायब है, शव का बाकी हिस्सा भी टुकड़ों में मिला है। एक अन्य राशिद के शरीर के कुछ हिस्से मिले है।