चौपारण थाना ने जनता की सुविधा के लिए दो ऑर्डरली ड्यूटी (OD) कर्मियों की तैनाती की है। अब लोगों को लंबी कतार में खड़ा होने की जरूरत नहीं होगी। ओडी कर्मी शिकायत सुनेंगे और उसे संबंधित अधिकारी तक शीघ्र पहुँचाएंगे, जिससे समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित होगा।थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने कहा कि इस पहल से जनता को सुविधा मिलेगी और पुलिस-जन सहयोग मजबूत होगा।