कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के गांव टामोटी व बालाजी बंजारी के बीच जंगल क्षेत्र में बीती शनिवार रविवार की मध्यरात्रि में एक तेंदुआ गाय का शिकार करते हुए देखा गया,सड़क से गुजर रहे किसी राहगीर ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया और आमजन को सतर्क रहने की चेतावनी दी ।वही राहगीर ने तेंदुए को भागकर गाय की जान बचाई ।