खरगोन जिले में बीती रात हुई तेज बारिश से नदी नाले उफान पर है। भू अभिलेख कार्यालय के अनुसार 6 घण्टे लगातार बारिश हुई, इससे महज 6 घण्टे में 6 इंच बारिश दर्ज की गई जो इस सीजन की सबसे तेज बारिश है। रात में हुई बारिश के दौरान मुख्यालय से करीब 4 किमी दूर माँगरुल रोड पर बह रहे एक नाले में ग्रामीण के बह जाने की सूचना भी है। सुबह तक घर नही लौटने पर अधेड़ की तलाश।