लावालौंग थाना क्षेत्र के बक्शी गांव में प्रेमिका के चाकू से हमले किए जाने के बाद घायल प्रेमी युवक का रांची के रिम्स में इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गया। दरअसल गुरुवार को जब यह पूरी घटना घटित हुई थी इसके तुरंत बाद ग्रामीणों और पुलिस के तत्परता से घायल प्रेमी युवक को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती करवाया गया था। माय पुलिस ने मौके से युवक की प्रेमिका को हिरास